फैक्ट चेक: श्रीनगर के लाल चौक का बताकर देहरादून के घंटाघर का वीडियो वायरल, जानिए इसकी सच्चाई

श्रीनगर के लाल चौक का बताकर देहरादून के घंटाघर का वीडियो वायरल, जानिए इसकी सच्चाई
  • श्रीनगर के लाल चौक का फर्जी वीडियो वायरल
  • देहरादून के घंटाघर का है यह वायरल वीडियो
  • सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सच्चाई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मौजूदा समय में पूरा देश सोमवार (22 जनवरी) को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों में जुटा हुआ है। इस खास दिन को पूरे देश भर में अलग-अलग तरीके से भगवान राम का स्वागत किया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर भी कई तरह के फर्जी दावे किए जा रहे हैं। इसी तरह का एक फर्जी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में क्‍लॉक टावर पर भगवान श्रीराम की तस्वीर दिखाई दे रही है। और इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो श्रीनगर स्थित लाल चौका का है।

क्या हो रहा है वायरल?

दरअसल, हिंदू हेल्‍प लाइन दिल्‍ली नाम के एक फेसबुक पेज ने गुरुवार (18 जनवरी) को एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर से कैप्शन में लिखा, "श्रीनगर का लालचौक जहाँ तिरंगा भी नहीं फहराता था आज वहां श्रीराम विराज रहे हैं। जय हिंदू राष्ट्र अब हिंदू ही आगे।" इस पोस्ट को सही मानकर अन्य यूजर्स भी इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर खूब शेयर कर रहे हैं। लेकिन हमारी जांच में यह वायरल वीडियो फर्जी साबित हुआ।

क्या है इसकी सच्चाई?

इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर इसके कीवर्ड्स को सर्च किया। जहां हमें इसी वीडियो से मिलते-जुलते कई वीडियो हमें इंटरनेट पर मिले। इसके साथ ही हमें यही वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। जिसे इसी महीने 15 जनवरी को अपलोड किया गया है। इसमें इस वीडियो को देहरादून का बताया गया था। इसके बाद वीडियो में दिखाई दे रहे क्‍लॉक टावर की जांच की तो साफ हो गया कि यह वीडियो देहरादून की ही है। और यह क्‍लॉक टावर वहां का मशहूर घंटाघर है। जहां धूम-धाम से राम मंदिर उद्घाटन का उत्सव मनाया जा रहा है।

Created On :   19 Jan 2024 2:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story